बाबा मोहन राम के मंदिर को काली खोली के नाम से जाना जाता है। काली खोली राजस्थान में अलवर जिले के गांव मिलकपुर में स्थित है। खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम का वास है। यह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। मंदिर बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए पूरे साल खुला रहता है। काली खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जली रहती है।